Breaking News
Image Ad
how you can identify your true friends.

कहीं धोखेबाजों से दोस्ती तो नहीं कर रहे आप, ऐसे करें सच्चे दोस्त की पहचान …

Image Ad

अगर इंसान अपने परिवार के बाद किसी बाहरी इंसान को अपना परिवार या परिवार का हिस्सा मानता है तो वो होता है हमारा दोस्त। पहले के जमाने में कोई किसी से दोस्ती करता था तो दो दोस्तों के बीच की दोस्ती जीवन के अंत समय तक रहती थी लेकिन आजकल के फ़ास्ट जमाने में दोस्ती करना या दोस्त बनाना बेहद आसान है लेकिन उसे लंबे समय तक निभाना बेहद मुश्किल हो गया है। आज के सोशल मीडिया के समय में दोस्ती सिर्फ ऑनलाइन सीमित रह गई है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह रहता है कि आपके सामने वाला शख्स आपका सच्चा दोस्त है कि नहीं?

READ MORE : छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में सीएम के चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ेगी भाजपा! विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे बड़ी खबर …

हम आपको बताने जा कि कैसे अपने फ्रेंड्स को पहचाने कि वे आपके सच्चे दोस्त हैं या फेक फ्रेंड्स।

READ MORE : Apple ने i phone 15 लॉन्च किया, 80 हजार से लेकर 2 लाख होगी कीमत, पहली बार मलेगा C टाइप केबल … एपल वॉच सीरीज 9 भी हुआ लॉन्च

विश्वास तोड़ सकता है

एक फर्जी दोस्त आपके सिक्रेट रिवील कर सकता है। हो सकता है कि आपने बड़े विश्वास के साथ उन्हें कोई बात बताई हो, लेकिन उनका भरोसा नहीं कि वह आपकी लाइफ के जुड़े किस्सों को कहां तक और क्या बोल कर बता दे। वे आपकी पीठ पीछे आपका भरोसा तोड़ सकते हैं।

आपके लिए कभी कुछ न करना

एक सच्ची दोस्ती में गिव एंड टेक दोनों ही चीज़ें शामिल होती हैं। वहीं कोई फेक फ्रेंड केवल आपसे मदद, आपका सामान या फिर आपके पैसे खर्च कराना जानते हैं। वो कभी अपनी तरफ से आपके लिए कुछ नहीं करते।

READ MORE : छत्तीसगढ़ एक्सीडेंट : एंबुलेंस और यात्रियों से भरी बस में जोरदार टक्कर, 40 से ज्यादा यात्री थे सवार …

आपकी चीज़ों में कम रुचि रखना

अगर आपका कोई फेक फ्रेंड्स हैं, तो वे आपकी लाइफ, इमोशन और जीवन में चल रही किसी भी तरह की परेशानी में कुछ खास रुचि नहीं रखते हैं। वो केवल अपने बारे में सोचते हैं।

ज़रूरत पड़ने पर याद आना

एक फेक दोस्त की सबसे बड़ी निशानी यह है कि उनका फोन आपको तभी आएगा, जब उन्हें आपसे कोई काम हो, या फिर किसी तरह की हेल्प चाहिए हो। ऐसा भी हो सकता है कि जब आपको उनकी ज़रूरत हो, तो वो आपका फोन न उठाएं या मैसेज का जवाब न दें।

Join Whatsapp Group