Breaking News
Image Ad

Anantnag Encounter: आतंकी मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद, मुठभेड़ जारी

Image Ad

नई दिल्ली/अनंतनाग। Anantnag Encounter: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कुकरनाग में मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल, मेजर सहित डीएसपी शहीद हो गए हैं। अनंतनाग के गोडोले इलाके में सुरक्षाबलों को तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद बलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

Anantnag Encounter: इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल 19 की टीम का नेतृत्व कर रहे कमांडिग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धनोच और जम्मू और कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भटट शहीद हो गए। आतंकियों की तरफ से हो रही भीषण गोलीबारी के बीच इन तीनों अधिकारियों को पार्थिव शरीर निकला गया।

Anantnag Encounter: आतंकियों की घातक जानकारी मिलते ही 15 कार्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और डीजीपी दिलबाग सिंह मोके पर पहुंच गए। इतना ही नहीं मुठभेड़ और बचाव में चीता हेलीकॉप्टर को भी उतारा गया है। कुकरनाग में चल रही मुठभेड़ में लश्कर ए तैयबा के आउटफिट टीआरएफ के आतंकी शामिल हैं। आतंकियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Join Whatsapp Group