Breaking News
Image Ad
Shilpa Shetty
Shilpa Shetty

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी ने किया बड़ा खुलासा…राज कुंद्रा के साथ रिश्ता को लेकर कही ये बड़ी बात…

Image Ad

Shilpa Shetty: मुंबई। शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। शिल्पा ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ अपने रिश्ते, अपने बॉन्ड पर बात की। शिल्पा ने काफी समय बाद राज को लेकर बात की है। शिल्पा ने बताया कि राज का उनके काम करने को लेकर कैसा रिएक्शन होता है। इसके अलावा शिल्पा ने बताया कि क्यों उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लड़के से शादी नहीं की थी।

Shilpa Shetty: शिल्पा शेट्टी की फिल्म सुखी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शिल्पा की जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखने वाली है। शिल्पा अपनी इस फिल्म का खूब जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं।

Shilpa Shetty: शिल्पा से पूछा गया कि राज आपको कैसे हेल्प करते हैं तो इस पर शिल्पा ने कहा, ‘राज आज भी मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। मैंने अपने दोस्त से शादी की। हम एक-दूसरे के साथ सब शेयर करते हैं।

Shilpa Shetty: मैं आज काम कर सकती हूं वो सिर्फ राज की वजह से। राज एक प्राउड पति हैं। राज से शादी करने के बाद मैं अपने करियर में और आगे बढ़ी हूं। उन्होंने ही मुझे कहा था कि सुखी फिल्म करो। मैं तो इसके लिए तैयार नहीं थी, लेकिन फिर उन्होंने मुझे मनाया।’

Shilpa Shetty: शिल्पा ने कहा, ‘मैं इंडस्ट्री में से किसी से भी शादी कर सकती थी, लेकिन मैं नहीं चाहती थी। मेरी वजह यह है कि देखिए जब आप एक्टर हो, प्रोड्यूसर या डायरेक्टर होते हो तो आपको कभी भी फोन आ जाता है और आपको वहां पहुंचना होता है। तो मैंने डिसाइड किया था कि मैं डॉक्टर या किसी एक्टर से शादी नहीं करने वाली क्योंकि दोनों को कभी भी कॉल आ जाती है।’

Shilpa Shetty: शिल्पा की फिल्म सुखी की बात करें तो इसमे शिल्पा एक पंजाबी हाउस वाइफ का किरदार निभा रही हैं जो घर की जिम्मेदारियों में फंसकर परेशान हो जाती है।

Shilpa Shetty: इसके बाद वह डिसाइड करती हैं कि वह अपने स्कूल रीयूनियन में जाएंगी और इसके बाद वह पूरी तरह से बदल जाती हैं। वह वापस अपनी लाइफ जीती हैं जो घर की जिम्मेदारियों के बीच फंसकर वह भूल गई थीं।

Join Whatsapp Group