
रायपुर। शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय रायपुर के ‘कोड फॉर कम्युनिटी’ क्लब ने ‘वेबवर्स’ नामक बूटकैम्प का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन 01/09/23 को हुआ और यह सफलतापूर्वक 07/09/23 को समाप्त हुआ। इस बूटकैम्प का आयोजन ऑनलाइन किया गया था, जिसमें वेब डेवलपमेंट और संबंधित विषयों पर कई प्रसिद्ध मेहमानों का स्वागत किया गया। मेहमानों द्वारा विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। ‘वेबवर्स’ बूटकैम्प को सफल बनाने में सहयोगी क्लब्स का भी काफी योगदान रहा। GDSC गुरुघासीदास विश्वविद्यालय, GDSC शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय बिलासपुर, एनआईटी रायपुर और एसएसआईपीएमटी से एक तकनीकी क्लब ने विद्यार्थीयों का काफी प्रोत्साहन किया एवं इवेंट में बढ़–चढ़ कर हिस्सा लिया।
‘वेबवर्स’ बूटकैम्प में भाग लेने के लिए आए विभिन्न कॉलेज के छात्रों को न केवल नए ज्ञान का स्रोत मिला, बल्कि उन्हें अपने कौशल को मजबूत करने और उन्हें अधिक विस्तार से समझने का मौका भी प्राप्त हुआ। इस बूटकैम्प के महत्वपूर्ण लाभों में शामिल हैं – वर्तमान में मांग में होने वाले कौशल और प्रौद्योगिकी के बारे में ध्यान केंद्रित करना, अप्रत्याशित वक्ताओं से सीखने का अवसर, पिछले वर्ष सबसे अधिक पैकेज प्राप्त करने वाले सीनियर से मार्गदर्शन का अवसर, अपने सहकर्मियों और वक्ताओं के साथ नेटवर्किंग का अवसर, कौशलों के व्यावहारिक प्रभाव के बारे में सीखने का मौका, संचालन कौशल जैसे सॉफ्ट कौशलों के बारे में सीखने का मौका इत्यादि।
इस बूटकैम्प के महत्वपूर्ण मेहमान वक्ताओं में ‘फ्रंट एंड फ्रीक्स’ के संस्थापक विशाल राजपूत, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्र और वर्तमान में Kwikpic में कार्यरत नीतिश कुशवाहा, Wirewheel में कार्यरत अतुल यादव, और सुप्रसिद्ध यूट्यूबर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट शुभम लोंढे शामिल थे।
इवेंट में रोचक विषयों को शामिल किया गया जैसे की देश–विदेश में नौकरी और इंटर्नशिप के अवसर, रिएक्ट से परिचय, रिएक्ट में कॉम्पोनेंट्स, लाइव प्रोजेक्ट बनाने की प्रक्रिया, और DevOps और होस्टिंग से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां।
सभी विद्यार्थियों ने इन विषयों को ध्यान से देखा–सुना और अपने प्रश्न भी पूछे।
‘वेबवर्स’ बूटकैम्प ने छात्रों को उनके वेब डेवलपमेंट कौशलों को निखारने का अद्वितीय अवसर प्रदान किया है, जिससे उनके अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना साकार होता हुआ दिख रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में जी.ई.सी. रायपुर के प्राचार्य प्रो. डॉ. एम.आर. खान, सी.एस.ई ऐवम ईटी एंड टी के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. आर.एच. तलवेकर का मार्गदर्शन महत्वापूर्ण रहा।