
G20 meeting in Raipur : रायपुर। राजधानी में 18 और 19 सितंबर को आयोजित होने वाली जी 20 की बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है। नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रतिनिधियों को आयोजन के दौरान परेशानी ना हो और उनकी सुरक्षा में चूक ना हो, इसलिए रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने 800 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को मुस्तैद करने का निर्णय लिया है।
READ MORE : CG NEWS : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को मिली नई पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश …
G20 meeting in Raipur : नवा रायपुर के निजी होटल में आयोजित फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। आयोजन के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल में ड्रोन और खोजी कुत्तों के दल को पदस्थ किया जाएगा। खोजी कुत्तों से कार्यक्रम स्थल और आस पास के इलाको का जायजा लेने के बाद क्लीरियंस दिया जाएगा। 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर और 800 जवानों की ड्यूटी लगाई है।
READ MORE : CG PROMOTION BREAKING : जनसंपर्क विभाग के 14 सहायक संचालकों को मिली पदोन्नति, आदेश जारी …
G20 meeting in Raipur : कार्यक्रम के दिन से तीन दिन पूर्व ही जवानों को नवा रायपुर में प्वाइंट बनाकर पदस्थ कर दिया जाएगा। जवानों का नेतृत्व राजपत्रित अधिकारी करेंगे। रायपुर जिले में पदस्थ पुलिस कर्मियों के अलावा लाइन और दूसरे जिलों से पुलिस अधिकारियों और जवानों को पदस्थ किया जाएगा। तीन लेयर में प्रतिनिधियों की सुरक्षा होगी।