
कोलंबो। बारिश की खलल के बावजूद कल सोमवार को आखिरकार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो गया और इस मैच में वर्ल्ड कप के पहले कोहली और के एल राहुल की परफॉर्मेंस से तैयारी दिख गई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात देकर पाक पर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली।
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप 2023 सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेली है, जिसके बाद फैंस बेहद खुश हुए है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रनों का लक्ष्य पाक को दिया । विराट और राहुल के बीच भारत के लिए एशिया कप इतिहास की सबसे लंबी साझेदारी भी हो गई।
एशिया कप 2023 सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में बाबर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन उनका यह फैसला गतल साबित हुआ है। क्योंकि विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विराट ने नाबाद 122 और राहुल ने नाबाद 111 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा भारत के लिए एशिया कप इतिहास में सबसे लंबी 233 रनों साझेदारी हुई है।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से नाबाद 122 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 106 गेंदों में 2 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 111 रन बनाए हैं, जिसके बाद फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं।
357 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 47 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान बाबर और ओपनर्स कुछ खास नहीं कर सके। पारी के 18वें ओवर में बॉलिंग करने आए कुलदीप यादव ने बाकी बैटर्स को अपने जाल में फंसाया। कुलदीप ने महज 25 रन देकर 5 विकेट ले लिए। पाकिस्तान 128 रन ही बना सका और 228 रन के रिकॉर्ड अंतर से मुकाबला गंवा दिया।
आज मंगलवार को भारत और श्रीलंका के बीच बड़ा मुकाबला होने वाला है। कोलंबो में आज दोपहर 3 बजे श्रीलंका से भारतीय टीम की भिड़ंत होगी।