सूरजपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में उल्टी दस्त का प्रकोप जारी है। एक सप्ताह के भीतर अब दो लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा मामला जिले दूरस्थ पहाड़ी वनांचल एवं पहुंचविहिन क्षेत्र बिहारपुर-चांदनी के ग्राम पंचायत खोहिर के आश्रित ग्राम लुल्ह से सामने आया है। जहां एक महिला की उल्टी दस्त से मौत हो गई।
CG News: जानकारी के अनुसार बताया गया इससे पहले भी एक महिला की मौत उल्टी दस्त की वजह से हुई थी। दो हफ्ते के अंदर दो महिलाओं की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मृतक महिला का नाम फुलकुंवर चेरवा बताया गया है।
CG News: महिला की मौत के मामले में स्वास्थ्य शिविर प्रभारी डॉ. बृजेश कुशवाहा का कहना है कि गांव में मौसमी बीमारी के कारण ग्रामीणों को उल्टी व दस्त की शिकायतें है। इससे पहले भी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लोगों का उपचार किया था। चिकित्सक ने दावा किया कि महिला की मौत हार्टअटैक के कारण हुई है।