रायपुर। CG News: छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा, प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी अपने 10 उम्मीदवारों के साथ मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन करने नवा रायपुर के धरना स्थल पहुंचे। आप नेताओं ने मुख्यमंत्री से तत्काल बर्खास्तगी को वापस कर चर्चा के माध्यम से समस्या का निदान छत्तीसगढ़ की जनता के हित में करने की मांग की है।
CG News: आंदोलनकारियों की सभा को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय कुमार झा ने संबोधित करते हुए 21 अगस्त से जारी आंदोलन के 24-25 दिन बाद भी शासन द्वारा मांगो के संबंध में चर्चा न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के स्वास्थ्य व जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। दूसरी ओर निजी चिकित्सालयों से समझौता कर भ्रष्टाचार में संलिप्त है, ऐसा प्रकट हो रहा है।
CG News: धरना स्थल पर आप पार्टी के यूथ विंग रायपुर जिला अध्यक्ष अध्यक्ष वीरेंद्र पवार, युवा विंग प्रदेश संयुक्त सचिव प्रद्युमन शर्मा, जिला सहसचिव विकास दास मानिकपुरी आदि ने स्थल पर आंदोलनकारियों को समर्थन करते हुए सीएम बघेल से तत्काल मांग पूरी करने कहा है।