
गरियाबंद। जिले के एक हॉस्टल से छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है जहां हॉस्टल अधीक्षक के ऊपर छात्राओं ने शोषण और अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। घटना गरियाबंद के छुरा थाना क्षेत्र का है। यहां निजी हाॅस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने आरोप लगाया कि हॉस्टल अधीक्षक यहां मौजूद नाबालिग छात्राओं से अश्लील हरकत करता है। छात्रावास में बाहरी लोग भी आते जाते हैं।
READ MORE : छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान लाखों रुपए और साड़ियां बरामद …
छात्राओं ने छात्रावास के संचालक पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब छात्राएं सामान खरीदने बाजार गईं थीं। जहां छात्राओं ने अपने परिजनों को आपबीती बताते हुए छात्रावास की हकीकत बतायी। मामले की जानकारी लगते ही परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराया गया।
देर शाम हॉस्टल पहुंचकर पुलिस ने मकान मालिक और हॉस्टल अधीक्षक को हिरासत लिया। पुलिस ने बताया कि निजी हॉस्टल में मौजूदा वक्त में 31 छात्राएं रहती हैं, जो पहली से कक्षा 10वीं तक की पढ़ाई कर रही हैं। फिलहाल छेड़छाड़ के केस में छात्रावास संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है, जल्द ही और साक्ष्य मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। पुलिस ने हाॅस्टल के संचालक नारायण चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने हाॅस्टलज के संचालक के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।