Breaking News

Stock Market Today: पहली बार निफ्टी 20,008 का ऑल टाइम हाई के पास, सेंसेक्स 528 अंक बढ़कर बंद

Image Ad

मुंबई। Stock Market Today: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स​​​​ निफ्टी ने हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 11 सितंबर को ऑल टाइम हाई बनाया है। कारोबार के दौरान इसने 20,008 का लेवल टच किया। इसके बाद यह 176 अंक की तेजी के साथ 19,996 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले 20 जुलाई को निफ्टी ने 19,991 का हाई बनाया था।

Stock Market Today: वहीं, सेंसेक्स 528 अंक की तेजी के साथ 67,127 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी और 2 में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी-50 में शामिल अडाणी पोर्ट्स, अडाणी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, पावर ग्रिड और मारुति समेत निफ्टी-50 के 46 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी-50 के सिर्फ 4 शेयरों LT, ONGC, बजाज फाइनेंस और कोल इंडिया में गिरावट देखने को मिली।

Stock Market Today: PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.13% की तेजी

NSE के 11 सेक्टोरल इंडेक्स में से 10 में तेजी और 1 में गिरावट देखने को मिली। PSU बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.13% की तेजी रही। ऑटो और मेटल सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी रही। बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक और रियल्टी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिली। वहीं सिर्फ मीडिया सेक्टर में गिरावट रही।

Join Whatsapp Group