Breaking News
Image Ad
RAIPUR NEWS
RAIPUR NEWS

RAIPUR NEWS: भाठागांव चौक को नो एंट्री जोन घोषित करने की मांग, क्षेत्रवासियों के संग पार्षद ने की मांग कलेक्टर जन दर्शन में दिया ज्ञापन

Image Ad

RAIPUR NEWS: रायपुर। भाठागांव में आये दिन ओवरलोड वाहन अनगिनत बसों ट्रको के आवागमन के कारण भाठागांव में रोज टैफिक जाम की समस्या हादसे की स्थिति से राहत पाने आज पार्षद व नगर निगम एमआईसी मेम्बर सतनाम सिंह पनाग जी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने रायपुर कलेक्टर जन दर्शन में कलेक्टर नरेन्द्र भूरे जी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही भाठागांव चौक को नो एंट्री जोन घोषित करने की मांग

RAIPUR NEWS: इस दौरान पार्षद सतनाम सिंह ने बताया कि भाठागांव क्षेत्र अति संवेदनशील क्षेत्र हो चुका है । जनसंख्या की दृष्टि से 35 से 40 हजार की जनसंख्या वाला घनी आबादी क्षेत्र में विकसित हो चुका है।

RAIPUR NEWS: आस पास मेन रोड से लगा हुआ शासकीय स्कूल सरकारी अस्पताल व सब्जी बाजार है। क्योंकि शास्त्री मार्केट के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार अब भाठागांव का है।

RAIPUR NEWS: ओवरलोड हेवी वाहन बसों ट्रकों के ज्यादा संख्या में आवागमन के कारण स्कूली बच्चों आम जनता रहवासी को आने जाने में काफी दिक्कतों और तकलीफों का सामना पड़ता है। हॉस्पिटल की एम्बुलेंस ट्रैफिक जाम में फंस जाती है, इन्ही सब समस्याओं निजात पाने आज हम लोगों ने क्षेत्र वासियों के संग कलेक्टर,दक्षिण विधायक एवं प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बड़े हैवी गाड़ियों के लिए भाठागांव चौक को नो एंट्री जोन घोषित करने की मांग की है।

RAIPUR NEWS: इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में राजा यादव,जय सोनकर,राजीव गिरी गोस्वामी,मनोज रॉय,ओम सोनकर,महेश सोनकर,मुन्ना सोनकर,रवि विश्वकर्मा, ब्रम्हा सोनकर,खेम सोनकर, अजय गोस्वामी आदि वार्ड वासी उपस्थित थे।

Join Whatsapp Group