New Hyundai Exter 2023: Punch को कच्चा चबा जायेगी Hyundai की ये मिनी Creta, मात्र 6 लाख में Premium लुक के साथ 40+ सेफ्टी फीचर्स, ऐसे ही मार्केट में SUV की डिमांड बढ़ते जा रही है। ऐसे Tata Punch ने इस समय मिनी SUV के रूप में मार्किट पर कब्ज़ा करके रखा हुआ है। ऐसे में हाल ही में कुछ दिन पहले Hyundai ने अपनी एक नयी SUV कम रेंज में पेश की है जिसका नाम Hyundai Exter रखा गया है। इसकी कीमत 6 लाख एक्स शोरूम कीमत से शुरू हो जाती है। चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से।
New Hyundai Exter 2023:5 वैरिएंट में पेश हुई Hyundai Exter
New Hyundai Exter 2023:Hyundai Exter को मार्केट में 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, इसकी कीमत 6.0 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का कहना है कि, Hyundai Exter के सनरूफ वाले वेरिएंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, Exter SX वेरिएंट से सनरूफ फीचर शुरू होता है, जिसकी कीमत 8.00 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है.
New Hyundai Exter 2023:New Hyundai Exter 2023 में आपको 3 अलग-अलग इंजन देखने को मिल रहे है। जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. इसके माइलेज की बात करे तो इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज लगभग 19kmpl और CNG वेरिएंट का माइलेज लगभग 27kg.km होगा।

New Hyundai Exter 2023: New Hyundai Exter 2023 में मिल रहे है फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको सनरूफ (वॉयस इनेबल्ड), 15 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील, प्रोजेक्टर हेडलैंप, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX माउंट (बच्चे के लिए सीट), क्रूज कंट्रोल (केवल पेट्रोल में), रियर डिफॉगर, शॉर्क-फिन एंटिना, पैडल शिफ्टर (केवल ऑटोमेटिक में) जैसे फीचर्स शामिल है। जिससे की आपको किसी भी प्रकार की कमी महसूस न हो।

New Hyundai Exter 2023:Exter के बेस वेरिएंट में EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, फ्रंट पावर विंडो, रियर हेडरेस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, LED टेल-लैंप, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

New Hyundai Exter 2023: 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
New Hyundai Exter 2023:New Hyundai Exter 2023 में आपको 40 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाते है। इसमें 6 एयरबैग, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटों के लिए), कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म जैसे कई सारे फीचर्स शामिल है। जिससे की आपको हर तरीके से सेफ्टी मिल सके। इसमें आपको और भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जाते है।
New Hyundai Exter 2023: New Hyundai Exter 2023 की कीमत
New Hyundai Exter 2023: New Hyundai Exter 2023 की कीमत की बात करे तो इसके बेस वैरिएंट की 6 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 10.10 लाख रुपये तक जाती है। मार्केट में इसका मुकाबला मार्केट में पहले से ही अपनी जगह पक्की कर बैठी Tata Punch से होगा।