Breaking News
Image Ad

IND VS PAK MATCH UPDATE: भारत-पाकिस्तान मैच रिजर्व-डे पर हो रही है रुक-रुककर बारिश,जानें मौसम का ताजा हाल

Image Ad

IND VS PAK MATCH UPDATE: भारत और पकिस्तान के बीच जब भी मैच हो रहा है तो बारिश जरूर अड़ेंगे डाल रहा है ,जी हाँ आज भारत और पकिस्तान के बीच रिजर्व डे पर मैच खेला जाना है और बारिश ने फिर क्रिकेट फैंस का दिल तोड़ रहा है जी हाँ एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत बनाम पाकिस्‍तान बारिश के चलते रिजर्व डे तक पहुंच गया है। रिजर्व डे पर सुबह से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। हालांकि बारिश रुकने के बाद करीब 2.50 बजे कवर हटा दिए गए, लेकिन तीन बजे फिर से बारिश आने पर फिर से कवर लगा दिए गए। एशिया कप के सुपर-4 राउंड का तीसरा मैच भारत बनाम पाकिस्‍तान बारिश के चलते रिजर्व डे तक पहुंच गया है। भारतीय टीम ने टॉस हारकर रविवार को पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर ही खेले थे कि बारिश शुरू हो गई और लगातार बारिश के कारण मैच वहीं रोक दिया गया। आज सोमवार को इस अहम मुकाबले के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे निर्धारित किया था।

IND VS PAK MATCH UPDATE: रिजर्व डे पर सुबह से लेकर दोपहर 2.30 बजे तक रुक-रुककर बारिश होती रही। हालांकि बारिश रुकने के बाद दोपहर करीब 2.50 बजे प्रेमदासा स्‍टेडियम से कवर हटा दिए गए। लेकिन, तीन बजे फिर से बारिश आने पर फिर से कवर लगा दिए गए। भारत बनाम पाकिस्‍तान का मुकाबला आज रिजर्व डे पर वहीं से शुरू होगा, जहां कल रोका गया था। मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई में टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी और 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। खेल रोके जाने तक विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद थे। आपको बता क्रिकेट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, मैच से टीक पहले मौसम खुलने के बाद कवर हटाए गए। इस दौरान कोहली समेत सभी खिलाड़ी बालकनी से आसमान को निहारते नजर आए।

Join Whatsapp Group