Breaking News
Image Ad
BIG ACCIDENT
BIG ACCIDENT

BIG ACCIDENT: बस और कार में जोरदार भिड़ंत, पति-पत्नी और बेटे-बेटी समेत 6 लोगों की मौत

Image Ad

BIG ACCIDENT :राजस्थान। भरतपुर में हाईवे पर बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनके बेटे-बेटी समेत 6 लोगों की मौत हो गई।हादसा भरतपुर के रूपवास इलाके में रविवार देर रात 1बजे हुआ। कार सवार लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे। नेशनल हाईवे 123 पर रूपवास इलाके के खानसूरजापुर गांव के पास रोड पर सांड आ गए। इससे बेकाबू होकर बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।

BIG ACCIDENT :हादसे में कार सवार हरेंद्र सिंह (32) पुत्र हेतरात निवासी निहालगंज-धौलपुर, हरेंद्र की पत्नी ममता (30), बेटी जान्हवी (6), उसके साढू संतोष (37) पुत्र सोवरन निवासी खरगपुर धौलपुर, संतोष की पत्नी सुधा (35) और बेटे अनुज (5) की मौत हो गई। हादसे में दो सांडों की भी मौत हो गई।

BIG ACCIDENT :वहीं हरेंद्र की बड़ी बेटी आयशा (16) और 1 साल का बेटा कान्हा, संतोष का बड़ा बेटा भावेश (15) घायल हो गए। भरतपुर के राजट्रोमा अस्पताल में आयशा और भावेश का इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp Group