Breaking News

China Defense Minister Li Shangfu: चीन के विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री ली शांगफू भी लापता, पश्चिम मीडिया में हो रही चर्चा

Image Ad

बीजिंग। China Defense Minister Li Shangfu: पड़ोसी देश चीन से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू करीब दो हफ्तों से गायब हैं। किसी को नहीं पता कि वे कहां हैं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भले ही नई दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में भाग न लेने का फैसला किया, लेकिन इससे अधिक चीनी अधिकारी की गैर-मौजूदगी इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

China Defense Minister Li Shangfu: कौन हैं ली शांगफू

ली शांगफू को इस साल मार्च में वेई फ़ेंगहे की जगह चीन का रक्षा मंत्री बनाया गया था, जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस में केंद्रीय सैन्य आयोग से इस्तीफा दे दिया था। ली के दिवंगत पिता, ली शाओज़ू, एक रेड आर्मी में रह चुके थे, जिन्होंने 1930 और 1940 के दशक के अंत में जापानी विरोधी युद्ध में लड़ाई लड़ी थी।

China Defense Minister Li Shangfu: उन्हें गृहयुद्ध और उसके बाद हुए कोरियाई युद्ध के दौरान लॉजिस्टिक रेलवे के पुनर्निर्माण में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता था। ली को बाद में 1950 से 1970 के दशक तक तिब्बत और युन्नान के सीमावर्ती क्षेत्रों में पीएलए के रणनीतिक रेलवे बल का प्रभारी बनाया गया था।

Join Whatsapp Group