
नई दिल्ली। Weather News: एक बार फिर से देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाली है. जहां मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र सहित केरल कर्नाटक में बारिश देखने को मिल सकती है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की सक्रियता के साथ ही अल नीनो का असर समाप्त हो गया है। अल नीनो का असर समाप्त होने के साथ ही कई राज्यों में एक बार फिर से बारिश की गतिविधि शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली में बारिश से मौसम सुहावना हुआ है। वहीं पंजाब हरियाणा में भी आसमान में बादल छाए हुए। तेज ठंडी हवाएं चल रही है दिन के मौसम में उमस भरी गर्मी का एहसास होगा।
भारी बारिश की चेतावनी जारी
Weather News: मौसम विभाग द्वारा राजस्थान के कई क्षेत्र सहित गुजरात में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा महाराष्ट्र के मुंबई सहित विदर्भ और अन्य जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि मध्य प्रदेश के चार संभागों सहित 30 से अधिक जिलों में बारिश की गतिविधि देखने को मिलेगी। राजधानी भोपाल में अतीत तीव्र बारिश का पूर्वानुमान जताया गया जबकि जबलपुर ग्वालियर में भी मौसम बदलने के असर है। तेज बिजली गिरने की चेतावनी जारी कर दी गई है।
Weather News: पूर्वी राज्यों की बात करें तो असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम सहित अरुणाचल प्रदेश में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मानसून की सक्रियता के साथ बंगाल की खाड़ी में बना रहे दबाव के क्षेत्र का असर भी इन राज्यों पर पड़ेगा। ऐसे में इन क्षेत्रों में बारिश के साथ भूस्खलन की स्थिति निर्मित हो सकती है। तेज आंधी चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया है।
Weather News: वही रॉयल सीमा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, उड़ीसा सहित हैदराबाद में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन राज्यों में कई क्षेत्रों में मध्यम बारिश की स्थिति निर्मित होगी। वही आंधी और तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान जताया गया। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में 3 से 4% की गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी। वहीं 18 सितंबर तक यह प्रक्रिया जारी रहने वाली है।