
Raipur Crime रायपुर। राजधानी रायपुर में नाबलिग युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक फैक्ट्री में काम करने वाले युवक ने वहीँ काम करने वाली कर्मचारी के साथ दुष्कर्म किया है। आरोपी महासमुंद का रहवासी है। आरोप है कि शख्स नाबालिग लड़की से मिलने रायपुर पहुंचा और अकेला पाकर उसके साथ बात करने के बहाने घर के अंदर घुस गया और इसके बाद नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने लग गया।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम लोकेश घृतलहरें बताया जा रहा है जो महासमुंद में दोना पत्तल बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। नाबालिग युवती भी वहीँ काम करती थी। इसी बीच दोनों में बातचीत शुरु हुई और आरोपी शख्स नाबालिग युवती को शादी का झांसा दिया और कहा कि 18 साल की हो जाओ फिर शादी कर लेंगे। लेकिन बाद में वह मुकर गया।
Raipur Crime इस बात से दुखी नाबालिग और उसका परिवार रायपुर एक किराए के मकान में शिफ्ट हो गए। लेकिन जैसे ही आरोपी को यह बात मालूम पड़ी वह अपने बाइक से रायपुर पहुंच गया। आरोपी लोकेश ने देखा कि घर में कोई नहीं है तो वह नाबालिक से बात करने के बहाने घर के अंदर घुस गया। अंदर पहुंच कर वो उसके साथ छेड़छाड़ और धमकी देने लगा। फिर उसने दुष्कर्म कर दिया। इस बीच चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने घर की कुंडी बाहर से बंद कर दी और पुलिस को फोन कर दिया।
READ MORE : रायपुर पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 112 बदमाश गिरफ्तार, SSP बोले – किसी भी सूरत में बख्शा नही जायेगा …
इस मामले में पीड़िता का आरोप है कि हमनें 3 दिन पहले थाने में शिकायत की थी। लेकिन कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पुलिस ने युवक से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कहा कि, पीड़िता और आरोपी के घरवालों के बीच शादी को लेकर आपस में विवाद हुआ था। वे आपस मे समझौता करना चाहते थे। फिलहाल इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। आरोपी की जल्द ही गिरफ्तार कर ली जाएगी।