
PM KISAN : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 15 किस्त से पहले किसान ई केवायसी, आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक और जमीन के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड कर दें वरना किस्त अटक सकती है। ध्यान रहे अगर लाभार्थी 30 सितंबर 2023 तक e-KYC वेरिफिकेशन नही करवाते है तो आगामी किस्त से वंचित हो जाएंगे।अधिक जानकारी के लिए किसान अधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर डिटेल्स ले सकते है।
PM KISAN : दरअसल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है, जिसके तहत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। यह पैसा हर 4 महीनों में 2000-2000 रुपये के तौर पर 3 बराबर किस्तों में लाभार्थियों के खाते में डीबीटी से भेजा जाता है। अबतक योजना की 14 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है और संभावना है कि अक्टूबर नवंबर तक 15वीं किस्त भेजी जा सकती है, हालांकि अभी फाइनल डेट सामने नही आई है।
जानिए कैसे करें eKYC
पीएम-किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज के दाएं तरफ ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें।
अब अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें और सर्च पर क्लिक करें।
इसके बाद आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें।
‘Get OTP’ पर क्लिक करें और दिए गए बॉक्स में OTP दर्ज करें और ईकेवायसी हो जाएगा।
इसके अलावा ‘PMKISAN GOI’ ऐप Google Play Store से डाउनलोड कर चेहरे की पहचान तकनीक (Facial Recognition System) से अपना e-KYC वेरिफिकेशन कर सकते हैं और 50 अन्य व्यक्तियों का भी e-KYC कर सकते हैं।