Breaking News
Image Ad

राजघाट पर दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने शॉल पहनाकर किया स्वागत …

Image Ad

आज रविवार को G20 सम्मेलन का दूसरा और अंतिम दिन है। कल वन अर्थ और वन नेशन पर चर्चा के बाद आज वन फैमिली पर चर्चा होगी। इस बैठक के पहले इसकी शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने से हुई। आज सभी देशों के राष्ट्राध्यक्ष बापू को श्रद्धांजलि अर्पित करने आज राजघाट पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें शॉल पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी भारत मंडपम के लीडर्स लाउंज में लौटेंगे।

समिट के पहले दिन कई मुद्दों पर चर्चा की। रूस-यूक्रेन जंग के बाद G20 का पहला साझा घोषणा पत्र सामने आया। इसके अलावा भारत, यूरोप और मिडिल ईस्ट के बीच बेहद अहम इकोनॉमिक कॉरिडोर को लेकर डील हुई। इसके बाद सभी मेहमान प्रेसिडेंट डिनर में शामिल हुए। कई मेहमानों को भारत के पारंपरिक लिबास में देखा




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के प्रधानमंत्री ली कियांग, रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अन्य राष्ट्राध्यक्ष और सरकार के प्रमुख दिल्ली के राजघाट पर अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे।

Join Whatsapp Group