Breaking News

CG News: भगवान गणेश की 15 मूर्तियां तोड़े जाने से तनाव, युवक हिरासत में

Image Ad

जगदलपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के तोकापाल में गणेश पूजा के लिए तैयार की जाने वाली 15 गणेश प्रतिमा तोड़ें से लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सभी मूर्ति की सूंड को तोड़ा गया है। मामला परपा थाना क्षेत्र का है।

CG News: जानकारी के अनुसार, जिले के किलेपाल के रहने वाले मूर्तिकार पंचू स्वर्णकार पिछले 10 सालों से तोकापाल में मूर्ति बनाने का काम करता है। इस साल भी गणेश चतुर्थी के लिए करीब 15 से ज्यादा मूर्तियां बनाई जा रही थी। लगभग सभी मूर्तियां बनकर तैयार थी। फिनिशिंग का काम बाकी था।

CG News: रविवार सुबह जब मूर्ति का काम करने आए तो देखा सारी मूर्ति खंडित थी। सूंड टूटी हुई थी। मूर्ति के पीछे एक युवक छिपकर बैठा था। जिसके बाद इस मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि युवक से पूछताछ की जा रही है। मूर्तिकार ने बताया कि उनके पास करीब 2100 से लेकर 21 हजार रुपए तक कि मूर्तियां हैं। कई मूर्ति की बुकिंग भी हो चुकी है।

CG News: गणेश प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की खबर जैसे ही इलाके के लोगों को मिली वैसे ही भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई। इस मामले को लेकर लोगों में जमकर आक्रोश है। तोकापाल के लोगों का कहना है कि, इस काम के पीछे किसी एक या दो लोगों का हाथ नहीं है। पूरी प्लानिंग के तहत इस तरह का कृत्य किया गया है। लोगों ने पुलिस से मामले के संबंध में निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

Join Whatsapp Group