Breaking News
Image Ad
BJP attacks Bhupesh Baghel for CM not reaching G.20 summit, Chhattisgarh deprived of representation in proud moment
BJP attacks Bhupesh Baghel for CM not reaching G.20 summit, Chhattisgarh deprived of representation in proud moment

CG News: जी.20 शिखर सम्मेलन में सीएम के नहीं पहुंचने पर बीजेपी का कांग्रेस पर हमला, गौरव क्षण में सीएम ने छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व से वंचित किया

Image Ad

रायपुर। CG News: जी.20 शिखर सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नहीं पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी ने सीएम पर बड़ा हमला बोला है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने आरोप लगाया कि जब विश्व की तमाम महाशक्तियां भारत की गौरवशाली संस्कृति की थाप पर झूम रही हैं तब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की राजनीति ने जी. 20 के गौरव क्षण में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व से वंचित किया है।

CG News: अरुण साव ने कहा कि जी 20 के आयोजन पर कांग्रेस विघ्न संतोषी की भूमिका निभा रही है। उसके राष्ट्रीय नेतृत्व से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तक इस सम्मेलन को लेकर जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, वह कांग्रेस के चरित्र के अनुकूल ही है। जी. 20 सम्मेलन में आए मेहमानों के सम्मान में भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने रात्रि भोज का आयोजन किया तो इस पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है। यह कोई राजनीतिक सम्मेलन नहीं है।

CG News: साव ने कहा कि जी 20 विश्व की 70 फीसदी आबादी, 85 प्रतिशत जीडीपी और 80 प्रतिशत उत्पादन का प्रतिनिधित्व करता है। जी. 20 सम्मेलन विश्व की तमाम महा शक्तियों का संगम है। भारत इसकी अध्यक्षता कर रहा है। यह हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है। इस सम्मेलन में भारत का मान उत्कर्ष पर है। तब कांग्रेस संकीर्ण मानसिकता का प्रदर्शन कर रही है।

Join Whatsapp Group