
राकेश भारती / बलरामपुर। CG CRIME: प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुसमी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल द्वारा कुसमी पुलिस बल के साथ अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले आरोपी को पातासाजी कर पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई ,जिसके तहत दिनांक 9/9/23 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल द्वारा महुआ शराब बनाने वाले स्थान पर छापेमारी की गई.
CG CRIME: जिसके तहत कुसमी लाइन पारा निवासी पार्वती पैकरा के घर अवैध रूप से महुआ शराब भंडारण की सूचना मिलने पर छापेमारी करने पर अवैध रूप से महुआ शराब भंडारण कर स्वयं के मकान में शराब की बिक्री करना पाया गया , जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक बलरामपुर डॉ लाल उमेद सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर सहित एस डी ओ पी कुसमी को थाना प्रभारी कुसमी जितेंद्र जायसवाल द्वारा जानकारी दी गई , जिसके तहत वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आरोपी पार्वती पैकरा पति स्वर्गीय परदेशी पैकरा उम्र 45 वर्ष निवासी कुसमी लाइन पारा के घर से 40 लीटर महुआ शराब डब्बा एवम गैलन में जप्त कर एक कमरा को सील करते हुए अपराध क्रमांक 65/2023 34 , 2, आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को आज दिनांक 10/9/23 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया , इस पूरे मामले में कार्यवाही दौरान थाना प्रभारी कुसमी जितेन्द्र जायसवाल सहित प्रधान आरक्षक सुकेश एक्का, प्रधेश पैकरा , चंदर साय, मूलधर पैकरा, संजय साहू , संजय तिर्की , महिला आरक्षक सरिता एक्का सहित अन्य पुलिस आरक्षकों का सराहनीय योगदान रहा ।