
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा एशिया कप का मैच बारिश की वजह से रोकना पड़ गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच इस रोमांचक मैच में बारिश की खलल से खिलाड़ियों को वापिस ड्रेसिंग रुम जाना पड़ा। बारिश के पहले तक भारतीय टीम 24 ओवर 1 गेंद के बाद 147 रन के नुक्सान पर 2 विकेट है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार पारी की बदौलत 100 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन इसके बाद पहले रोहित शर्मा और इसके फ़ौरन बाद शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए।
रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन इसके बाद जल्दी ही अपना विकेट गंवा बैठे। फिलहाल विराट कोहली (8) और के एल राहुल (17) रन पर खेलकर क्रीज पर मौजूद हैं। बता दें कि इसके पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच का मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था।