
ASIA CUP IND VS PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का दूसरा मैच है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी के लिए तैयार थे। रोहित शर्मा ने बताया कि बुमराह वापिस आ गए हैं और श्रेयस की जगह के एल राहुल को मौका दिया गया है।
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला बारिश की वजह से धुल गया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। अगर आज बारिश हो जाती है तो कल 11 सितंबर को मैच वहीँ से शुरु होगा जहां से आज ख़त्म होगा।
प्लेइंग 11 :
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ