Breaking News

एनएमडीसी सीएमडीसी लिमिटेड का ग्रामीणों ने किया विरोध, जनसुनवाई के पूर्व पंचायतो में बैठकों का दौर शुरू, विरोध ही विरोध, 12 सितम्बर को भांसी में 4 न.की है जन सुनवाई होनी है

Image Ad

फकरे आलम/बचेली : बचेली – बैलाडीला क्षेत्रीय सरपंच, कार्यालय, ग्राम पंचायत, भांसी/बड़े कमेली/धुरली नेरली/मोलसनार / गामावाड़ा, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.)। बैलाडीला लौह अयस्क निक्षेप 1- 04 लोकसुनवाई को क्षेत्रीय आदिवासियों ने ग्रामसभा मे विरोध करने की बात कही है। प्रशासन ने लोकसुनवाई मे वार्तालाप करने 12 सितम्बर दिन- मंगलवार, समय- प्रातः 11:00 बजे, स्थान- एन.एम.डी.सी. आई.टी.आई. परिसर, भांसी, जिला-दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा (छ.ग.) में आयोजित होना है।

जिसके पूर्व क्षेत्रीय ग्रामवासीयो ने आपात कालीन बैठक आयोजित कर, जिसमे उन्होने विरोध के साथ-साथ चुनाव बहिस्कार करने की ग्रामीणो ने फैसला लिया है सभी ने एक साथ विरोध प्रगट किया है। शासन और एन.एम.डी.सी के उपर कई आरोप लगे है हमारी जमीन हमारा जीवन हमारा वातावरण को हम प्रदूषित नही होने देंगे.

हमारा क्या विकास हुआ बचेली किरंदुल परियोजना से हमे कितना रोजगार एन एम डी सी ने दिया हमारे बच्चों के लिये शिक्षा में क्या योगदान रहा भांसी आई टी आई में हमारे कितने बच्चों को प्रशिक्षित किया जा रहा है पहुचविहीन प्रभावित ग्राम में ना तो सड़क ना ही पेयजल और ना ही स्वास्थ्य सुविधा है पहाड़ के उस पार एन एम डी सी ने क्या सुविधा दी है अनेकों प्रश्न के साथ प्रभावित ग्राम की ओर ध्यान ही नही दिये जाने का आरोप है हम 4 न. परियोजना की सहमति नही देंगे।

वही क्षेत्रीय आदिवासियों ने मेसर्स एनएमडीसी सीएमडीसी लिमिटेड, ग्राम-भांसी, तहसील-बड़े बचेली जिला-दक्षिण बस्तर दतेवाड़ा (छ.ग.) कर नाम विरोध किया है। खुन देंगे परन्तु जमीन नही देगें। अब देखना है प्रशासन और एन.एम.डी.सी तथा सी एम डी सी 12 सितंबर को जनसुनवाई को किस तरह सफल बनाता है क्या किरंदुल में जिस तरह से जनसुनवाई का आयोजन किया था वैसा ही होगा या निशपक्ष रूप से सब की बात रखने का मौका मिलेगा ये तो 12 सितंबर 2023 को भांसी में देखने को मिलेगा।

Join Whatsapp Group