
आज से G20 सम्मेलन दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाना है। इस सम्मेलन में शामिल होने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच गए हैं। बैठक के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। आपको बता दें कि मेहमानों का आगमन गुरुवार से ही शुरू हो गया था। शुक्रवार को देर शाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यहां दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक हुई। इसके अलावा, अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होने वाली है।





यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में G 20 को G 21 बनाने पर बात होगी। इन 20 देशों के अलावा अफ्रीकन देश को भी शामिल करने की बात होगी जिसकी पहल पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। यह सम्मेलन आज 9 सितंबर से शुरु हो रहा है जो कल 10 सितंबर को ख़त्म होगा। बता दें कि इतने सालों में पहली बार G 20 शिखर सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करने का मौका भारत को मिला है। इस सम्मेलन को आयोजित करने के बाद भारत का नाम दुनिया भर में और ऊंचा हो जाएगा।


G20 की इस बेहद अहम समिट में कुछ अहम देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं हो रहे हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हैं। इसके अलावा स्पेन के सांचेज भी इस समिट में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।