Breaking News
PM Narendra Modi welcomed guests at Bharat Mandapam

G20 Summit 2023 in Delhi Live Updates : पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में किया मेहमानों का स्वागत, G 20 देश को G 21 बनाया जा सकता है, इस देश को शामिल करने पीएम मोदी करेंगे पहल …

Image Ad

आज से G20 सम्मेलन दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया जाना है। इस सम्मेलन में शामिल होने कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष पहुंच गए हैं। बैठक के पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। आपको बता दें कि मेहमानों का आगमन गुरुवार से ही शुरू हो गया था। शुक्रवार को देर शाम अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन दिल्ली पहुंचे। वह एयरपोर्ट से सीधे पीएम मोदी के आधिकारिक आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यहां दोनों देशों के नेताओं के बीच बैठक हुई। इसके अलावा, अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक होने वाली है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में वित्तीय स्थिरता बोर्ड के अध्यक्ष क्लास नॉट का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की अगवानी की

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस का स्वागत किया

यह भी बताया जा रहा है कि इस बैठक में G 20 को G 21 बनाने पर बात होगी। इन 20 देशों के अलावा अफ्रीकन देश को भी शामिल करने की बात होगी जिसकी पहल पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। यह सम्मेलन आज 9 सितंबर से शुरु हो रहा है जो कल 10 सितंबर को ख़त्म होगा। बता दें कि इतने सालों में पहली बार G 20 शिखर सम्मेलन का प्रतिनिधित्व करने का मौका भारत को मिला है। इस सम्मेलन को आयोजित करने के बाद भारत का नाम दुनिया भर में और ऊंचा हो जाएगा।

G20 की इस बेहद अहम समिट में कुछ अहम देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल नहीं हो रहे हैं। इनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हैं। इसके अलावा स्पेन के सांचेज भी इस समिट में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

Join Whatsapp Group