तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: रायपुर जिला के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत भुरसुदा एवंम आश्रित ग्राम गुजरा में पंचायत द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने पहल करते हुए ग्राम पंचायत भुरसुदा व आश्रित ग्राम गुजरा में शिक्षको का स्वागत सम्मान किया गया.
जिसमें की शासकिय पूर्व माध्यमिक शाला भुरसुदा व शासकीय प्राथमिक मिडिल एवंम हाईस्कूल गुजरा के शिक्षको का सम्मान समारोह गांव के सरपंच श्री मति सुशिला साहू उपसरपंच अमरनाथ साहू सचिव शिव कुमार वर्मा सरपंच प्रतिनिधि राजा राम साहू ने शिक्षको का सम्मान किया गया सम्मान समारोह में छत्तिसगढ़ मिडिया एसोसियेसन के पदाधिकारीयो एवंम गांव के गणमान्य नागरिको और स्कूल के छात्र छात्राओं की उपस्थिती थी.