Breaking News
Image Ad
लौह नगरी बचेली
लौह नगरी बचेली

VIDEO: लौह नगरी बचेली के पुराना मार्केट राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मटका फोड़ कार्यक्रम हुआ संपन्न

Image Ad

फकरे आलम/बचेली: शुक्रवार दिनांक 8 सितंबर को श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर लौह नगरी बचेली के पुराना मार्केट में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ हांडी फोड़ कार्यक्रम इस दौरान  हजारों की संख्या में नगर वासी उपस्थित रहे.

बूम ग्रुप पाड़ापुर के युवाओं ने फोड़ी मटकी

पहली बार लौह नगरी बचेली में दही-हांडी प्रतियोगिता में  महिला टीम ने भी 25 फीट ऊंची मटकी फोड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।इस  प्रतियोगिता को आयोजित करने वाली राधा कृष्ण पूजा समिति पुराना मार्केट बचेली द्वारा बूम ग्रुप के युवाओं को ₹10000 का दिया गया नगद पुरस्कार वही कई भक्तिमय गानों की धुन पर थिरकते हुए युवाओं ने मटकी को फोड़ा।

वहीं दूसरे ग्रुप के युवाओं ने मटकी फोड़ को रोकने के लिए पानी की बौछार की लेकिन बूम ग्रुप के युवाओं ने हौंसला और तकनीकि से पिरामिड बनाकर मटकी फोड़ी और विजेता बने राधा कृष्ण पूजा समिति पुराना मार्केट बचेली के सदस्यों  ने बताया कि पिछले 3 वर्षो राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण  में  मटकी फोड़ की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। जिसमें नगर वासी भी बड़ी संख्या में शामिल होकर कृष्ण जन्मष्टमी एवं मटकी फोड़ कार्यक्रम की आनंद लेते हुए कार्यक्रम की उत्साह बढ़ाते है।

Join Whatsapp Group