Breaking News
Image Ad
नुआखाई महोत्सव यात्रा कल
नुआखाई महोत्सव यात्रा कल

घासी-घसिया समाज का भव्य नुआखाई महोत्सव यात्रा कल, लाखेनगर मैदान से भव्य उत्सव यात्रा की होगी शुरुआत …

Image Ad

रायपुर। घासी घसिया समाज के द्वारा नुआखाई महोत्सव यात्रा का आयोजन 10 सितंबर को 11.30 किया जाएगा। इस आयोजन की शुरुआत लाखेनगर मैदान से प्रारंभ होकर श्री जय जगन्नाथ भवन वीरभद्र नगर बुढ़ातालाब रायपुर में समापन होगा। यह आयोजन घासी घसिया समाज के द्वारा किया जाएगा। जिसमें छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल (केबिनेट मंत्री दर्जा) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

बता दें कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घासी घसिया समाज रायपुर के द्वारा नुआखाई पर्व के उपलक्ष्य में भव्य उत्सव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। समाज के सदस्य ने अपील करते हुए कहा कि नुआखाई महापर्व के इस उत्सव यात्रा पर आप सहपरिवार सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष देवधन नायक, संभागीय अध्यक्ष अशोक भारती, जिला संरक्षक समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Join Whatsapp Group