राकेश भारती/कुसमी/ बलरामपुर । आज शनिवार को सामरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाटा में क्षेत्रीय ज़िला पंचायत अंकुश सिंह के द्वारा जन चौपाल लगाया गया । आज अंकुश सिंह के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बाटा में लोगो की समस्याओं को जानने के लिए लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने पानी की समस्या सहित पीडीएस भवन नहीं होने की समस्या के साथ में पोलिंग बूथ तक सड़क नहीं होने की शिकायत की ।

जिसका जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह द्वारा तत्काल खाद्य अधिकारी सहित कुसमी बी ई ओ एवम पीएमजीएसवाई के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को फ़ोन लगाकर तत्काल समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया, अधिकारियों के द्वारा जल्द से जल्द ही समस्या का निराकरण का भरोसा ज़िला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह को दिया गया । अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए ग्रामीणों ने अंकुश सिंह का धन्यवाद ज्ञापित किया । आज के इस कार्यक्रम के दौरान अमरदयाल यादव , दीपक सोनवानी , राजेश्वर यादव , सरपंच सविता नगेसिया, ख़ुर्शीद अंसारी ,वासीक, अरुण यादव, मंगरू सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।