
महेश कुमार साहू/रायपुर। Chhattisgarh Breaking: छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. आपको बता दे कि, टिकट को लेकर कांग्रेस में भारी सस्पेंस चल रही है. लगातार तारीख पर तारीख आ रही है. वही बीजेपी अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. बताया जा रहा है कि लिस्ट आने में करीबन दो सप्ताह का समय लग सकता है.
Chhattisgarh Breaking: यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा में कही. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. एक-एक सीट पर फीडबैक के आधार चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नामों को लेकर लंबी चर्चा हुई है। जिसमें फिर से पैनल तैयार किए गए हैं और कुछ नामों को जोड़ा भी गया है।
Chhattisgarh Breaking: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन भी दिल्ली से सभी विधानसभाओं में 2 नामों की सूची लेकर बैठक में पहुंचे थे। यहां छानबीन समिति की रिपोर्ट और ब्लॉक स्तर के पैनल पर भी काफी चर्चा हुई। जिसके बाद अब कहा जा रहा है कि 12 सितम्बर को केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।