Breaking News
Image Ad
CG BREAKING
CG BREAKING

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : खाद्य मंत्री का बड़ा बयान, जानें इस बार कितना धान खरीदेगी सरकार …

CG BREAKING
CG BREAKING
Image Ad

रायपुर। आज शनिवार को मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई जिसमे धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। बैठक के बाद खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी होगी। 1 अक्टूबर से राइस मिलर्स का पंजीयन शुरू होगा। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि इस बार सरकार 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदेगी। उन्होंने कहा – हम हर कीमत में किसानों का धान खरीदेंगे।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत की अध्यक्षता में आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-2024 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और कस्टम मिलिंग की नीति की समीक्षा कर सुझाव देने हेतु गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक आज की गई थी। यह बैठक पुरैना रायपुर के विधायक कलोनी, सरगुजा कुटीर में सवेरे 11 बजे से आहूत की गई थी।

मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में सदस्य सहकारिता एवं पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री ताम्रध्चज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल शामिल होंगे।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में प्रदेश के पंजीकृत किसानों से 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य रखा गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों एवं फैसलों के कारण विगत चार सालों में किसानों की संख्या और रकबा में लगातार वृद्धि हुई है। कृषि उत्पादन भी तेजी के साथ बढ़ा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर धान खरीदी के साथ-साथ धान का उठाव के कारण धान का निष्पादन आसानी से संपन्न हुआ है।

Join Whatsapp Group