
रायपुर। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह राजभवन पहुंचे हैं जहां वे राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे। भाजपा ने कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध, अनाचार, सामूहिक अनाचार,कुशासन इत्यादि की घटनाओं को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौपेंगे।
इस दौरान अरुण साव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के साथ ही राज्यसभा सांसद सरोज पांडे, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर सांसद सुनील सोनी सहित सांसद , विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता भी राज भवन पहुंचे हैं।