Breaking News
Image Ad
CG JOBS
CG JOBS

CG JOB: 900 से ज्यादा पदों पर होगी भर्तियां, इन जिलों में लगेगा प्लेसमेंट कैंप

Image Ad

CG JOB: बलौदाबाजार 9 सितम्बर 2023। निजी क्षेत्र में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। 850 पदों पर प्लेसमेंट कैंप के जरिये भर्तियां होगी । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था सकरी बलौदाबाजार में द-प्लेसर अंतर्गत सुजुकी मोटर गुजरात प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 11 सितम्बर 2023 को सत्र 2017 से 2023 में एनसीव्हीटी, एससीव्हीटी व्यवसायों फिटर, मेकेनिक डीजल, मोटर मेकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, वेल्डर, विद्युतकार, टूल्स एण्ड डाईमेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रेक्टर मेकेनिक एवं पेंटर जनरल में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के कुल 850 पदों के लिये कैम्पस इंटरव्यूह का किया गया है। जिसमें सत्र 2017 से 2023 तक उपरोक्त व्यवसायों में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों केम्पस इंटरव्यूह में अधिक से अधिक संस्था में उपस्थिति होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सके। विस्तृत जानकारी आईटीआई बलौदाबाजार में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।

CG JOB:85 पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 14 सितंबर को

सुकमा। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सुकमा द्वारा कलेक्टोरेट परिसर, रोजगार कार्यलाय सुकमा में 14 सितंबर को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजि क्षेत्र के नियोजक एलआईसी आफ इंडिया दंतेवाड़ा, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस जगदलपुर ब्रांच द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

CG JOB:प्लेसमेंट कैंप में ग्रामीण वृत्तीक अभिकर्ता के 05 पद, एलआईसी एजेंट के 30 पद एवं लाइफ मित्रा फिल्ड वर्क के लिए 50 पदों पर कुल 85 पदों पर भर्ती हेतु प्लेसमेन्ट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में इच्छुक अभ्यर्थी उक्त दिवस को शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटोग्राफ सहित आवश्यक दस्तावेजों के साथ प्लेसमेंट कैम्प में शामिल हो सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय सुकमा से संपर्क कर सकते है।

Join Whatsapp Group