atm machine: महाराष्ट्र: ATM चोरी करते एक वीडियो वायरल हो रहा है.मामला महाराष्ट्र का बताया है। चोर एक एटीएम मशीन के पास पहुंचे। एटीएम के सामने अपनी कार लाकर खड़ी कर दिए। इसके बाद एक रस्सी लेकर ATM मशीन को बांध दिया और रस्सी को दूसरा सिरा कार से बांध दिया। इतना करने के बाद एक शख्स दरवाजा पकड़कर खड़ा हुआ और चालक से कार आगे बढ़ाने का इशारा किया। इसके बाद जो हुआ, हंसी नहीं रुकेगी।
atm machine:कार चालक ने झटके में गाड़ी आगे बढ़ाई। मशीन उखड़ गई और दरवाजा पकड़कर खड़े शख्स को ले जाने लगी। मशीन के साथ ही दरवाजा भी टूट गया और जाकर चोर को लगा जिससे वह जमीन पर जोर से गिरा और चोटिल हो गया। कुछ दूर जाकर गाड़ी रुकी और उसमें बैठकर फरार हो गया। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
atm machine:एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘कितने मजबूर चोर हैं, अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कर ATM चुरा रहे हैं। एक अन्य ने लिखा, ‘चोर भी हाईटेक हो गये हैं, अब तो ATM से चोरी नहीं करते बल्कि पूरा ATM ही चुरा लेते हैं।
atm machine:एक ने लिखा, ‘ATM में पूरी सुरक्षा के बाद भी किस तरह चोरों के हौसले बुलंद है, ये जीता-जागता उदाहरण है।’ एक ने लिखा, ‘चोर JCB से ATM मशीन चुरा रहे हैं, कार का इस्तेमाल कर उसे तोड़ रहे हैं, अब क्या देखना बाक़ी रह गया प्रभू।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अंत में जब चोर के ऊपर ATM और दरवाजा गिरा वो काफी मजेदार था।’
आज कल चोर अपनी कार को ही ATM मशीन तोड़ने के लिए इस्तेमाल कर रहे है..
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) September 8, 2023
देखिए कैसे ATM मशीन को तोड़ जा रहा है..
महाराष्ट्र का बीड की तस्वीरे है.. pic.twitter.com/FS0p58B1r9
atm machine:बता दें कि यह घटना महाराष्ट्र के बीड इलाके की बताई जा रही है। चोरों ने 6 सितंबर की रात को इस घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के ही सांगली से JCB द्वारा ATM मशीन उखाड़ने का वीडियो सामने आया था, हालांकि बाद में सभी गिरफ्तार कर लिए गए थे।