Breaking News
Image Ad
2 Patwari suspended
2 Patwari suspended

2 Patwari suspended: फर्जी राजस्व पट्टा बनाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, जांच रिपोर्ट के बाद हुआ सस्पेंशन आदेश जारी

Image Ad

2 Patwari suspended: कोण्डागांव। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केशकाल द्वारा शुक्रवार को शासकीय कार्यों में लापरवाही करने वाले बड़ेराजपुर तहसील के बाड़ागांव एवं बालेंगा के 02 पटवारियों को निलंबित कर दिया गया। जिसके तहत तहसील बडेराजपुर के राजस्व निरीक्षक मण्डल विश्रामपुरी के हल्का नं0 06 बाड़ागांव के पटवारी महावीर हिडको एवं हल्का नं0 14 के पटवारी सत्य प्रकाश कुदराम को ग्राम पंचायत बालेंगा के आश्रितपारा के विभिन्न किसानों के नाम से फर्जी राजस्व पट्टा बनाने के संबंध में जन चौपाल के माध्यम से शिकायत प्राप्त हुई थी।

2 Patwari suspended: जिसकी जांच तहसीलदार बडेराजपुर द्वारा किया गया। तहसीलदार द्वारा जांच प्रतिवेदन के आधार पर पटवारी हल्का नंबर 06 बाडागांव महावीर हिडको एवं हल्का नं0 14 के पटवारी सत्य प्रकाश कुदराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

2 Patwari suspended: दोनों पटवारियों द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 नियम 09 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय केशकाल (कानून गो शाखा) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Join Whatsapp Group