Breaking News
विश्व साक्षरता दिवस मनाया
विश्व साक्षरता दिवस मनाया

शासकीय प्राथमिक शाला भनपुरी में विश्व साक्षरता दिवस मनाया, बच्चों को साक्षरता के प्रति दिलाई शपथ, देखें वीडियो…

Image Ad

रायपुर। शासकीय प्राथमिक शाला भनपुरी में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। जिसमें बच्चों को साक्षरता के प्रति शपथ दिलाया गया एवं सभी बच्चे एवं शिक्षकों ने मिलकर लोगों को शिक्षा के प्रति रूचि जागृत करने के लिए रैली (प्रभात फेरी )का आयोजन किया गया।

शासकीय प्राथमिक शाला के हेडमास्टर श्रीमति किरण सिंह एवं शाला के शिक्षक श्री तोरन दास रात्रे सहायक शिक्षक, जगदीश राठौर, अनिरुद्ध धीवर, रतन लाल बंजारे,श्रीमति प्रेमा तिग्गा,श्री मति मीनाक्षी मिश्रा, श्री मति प्रीति वर्मा, श्री मति गुंजा बंजारे आदि सम्मिलित हुए ।

Join Whatsapp Group