Trending Quiz: वह क्या चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती? जवाब देने में 99% लोग हुए फेल, यहां देखें उत्तर!IAS अफसर बनने का सपना तो हरेक विद्यार्थी का होता है, लेकिन UPSC की परीक्षा क्लियर करना इतना आसान नहीं होता। प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।
UPSC की परीक्षा में हर साल देश के लाखों युवा शामिल होते हैं पर उनमें से सबसे काबिल परीक्षार्थियों का चयन ही इसमें हो पाता है।IAS/ IPS अफसर बनने के लिए परीक्षार्थियों का चयन UPSC की परीक्षा में प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड पास करने के बाद होता है।
Trending Quiz: अगर उम्मीदवार लिखित परीक्षा ( प्री और मेंस ) पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।इंटरव्यू राउंड में उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देना आसान नहीं होता। आईएएस इंटरव्यू में जिस चीज की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, वह है आत्मविश्वास।
इंटरव्यू में ये सवाल आपके प्रजेंस ऑफ माइंड का पता लगाने के लिए पूछे जाते हैं।दोस्तों, अक्सर इस तरह के सवाल सुनने-पढ़ने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है। लेकिन यह सवाल दिखने में जितने कठिन हैं, इसका जवाब भी उतना ही सरल है। आज हम आपके लिए ऐसे ही चुनिंदा सवालों की श्रृंखला लेकर आए हैं, जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं।
IAS Interview question: IAS इंटरव्यू प्रश्न
ऐसी कौन सी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती?
उत्तर : इस प्रश्न का उत्तर सबसे अंत में दिया गया है।
🎯 सवाल– वह कौन सी चीज है जो खाने के लिए खरीदी जाती है पर खायी नहीं जाती?
उत्तर : ✓ प्लेट, थाली ।
🎯 सवाल : वह कौन है जिसके आने पर लोग हमें थूकने के लिए कहते है?
उत्तर : ✓ गुस्सा ।
🎯 सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो अगर एक बार फट जाए तो उसे कोई नहीं सिल सकता?
उत्तर : ✓ गुब्बारा, दूध ।
🎯 सवाल– ऐसी कौन सी वस्तु है जो कई सालों के बाद भी खराब नहीं होती है और हम उसे खा सकते हैं ?
उत्तर : ✓ शहद
🎯 सवाल– क्रिकेट का पहला विश्व कप किस देश ने जीता था?
उत्तर : ✓ वेस्टइंडीज ने ।
🎯 सवाल– वह क्या है, जो ऊपर नीचे होता है मगर हिलता नहीं है?
उत्तर : ✓ तापमान
🎯 सवाल सवाल– पेट्रोल को हिंदी में क्या कहते हैं?
उत्तर : ✓ पेट्रोल को हिंदी में शिलातौल कहा जाता है।
🎯 सवाल : किस देश का झंडा उल्टा सीधा एक समान दिखता है
उत्तर : ✓ जापान
🎯 सवाल– वो कौन सी चीज है जो औरत दिखाती है और मर्द छुपाता है?
उत्तर : ✓ इसका सही जवाब है “पर्स”।
🎯 सवाल– वह कौन सा इंसान है जिसकी कहीं कोई टिकट नहीं लगती है?
उत्तर : ✓ नवजात शिशु ।
🎯 सवाल– ऐसी कौन सी चीज है, जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है?
उत्तर : ✓ अंडा ।
🎯 सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?
उत्तर : ✓ गोता ।
सवाल– वह कौन सी चीज है, जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
उत्तर : ✓ यह तारीख है।
🎯 सवाल : किस देश के राष्ट्रपति का कार्यकाल एक वर्ष का होता हैं?
उत्तर : ✓ स्विट्जरलैंड में राष्ट्रपति का कार्यकाल एक वर्ष का होता है।
🎯 सवाल– स्त्री का कौन सा अंग खाया जाता है?
उत्तर : ✓ लेडी फिंगर को खाया जा सकता है, जिसे हिंदी में भिंडी बोला जाता है।
🎯 सवाल– कौन सी चीज है जो बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं?
उत्तर : ✓ उम्र ।
🎯 सवाल– वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
उत्तर : ✓ स्ट्रॉबेरी
🎯 सवाल– ऐसा कौन सा सवाल है, जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
उत्तर : ✓ समय क्या हुआ है?
✅
सबसे ऊपर दिए गए प्रश्न का सही उत्तर है…
👉 शादी के दिन दूल्हे के जूते ।
Trending Quiz: यह एक रस्म होती है जिसमें दूल्हे की सालियां शादी के दिन जूता चोरी करती हैं और पैसे देने के बाद ही इसे वापस किया जाता है। इस पोस्ट में दिए गए सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी में बढ़ोत्तरी के लिए है। इनमें से कई प्रश्न पिछली परीक्षाओं में पूछे जा चुके हैं और आगे भी पूछे जा सकते हैं।
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नोत्तर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है।उपरोक्त प्रश्न-उत्तर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकते हैं। इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर देने का अभ्यास करें। अगर सामान्य ज्ञान के यह प्रश्नोत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे दूसरों को शेयर जरुर करें।