
मुंबई। रायपुर की रहने वाली युवती की मुंबई में हत्या का मामला सामने आया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ से लेकर मुंबई तक हड़कंप मच गया था। वहीँ इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है जहां एयरहोस्टेस के हत्यारे ने थाने के अंदर खुदखुशी कर ली है। गिरफ्तार आरोपी ने लॉकअप में अपने पैंट से फांसी लगा ली है। आरोपी का नाम विक्रम अटवाल था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
राजधानी रायपुर की रहने वाली युवती की मुंबई में संदिग्ध हालत में सोमवार सुबह लाश मिली थी। युवती रायपुर के राजेंद्र नगर इलाके की रहने वाली थी। युवती का नाम रुपल ओगरे है और वह मुंबई में रह रही थी। युवती एयर इण्डिया में नौकरी करती थी और मुंबई में उसकी ट्रेनिंग चल रही थी। एयर होस्टेस की हत्या मामले में मुंबई पुलिस ने कामयाबी हासिल कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। युवती की हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि कचरा उठाने वाला निकला। आरोपी घर से कचरा लेने का काम करता था।
जब कचरा लेने आया तो युवती ने उसे कचरा दिया लेकिन इसके बाद उसने युवती के साथ जबरदस्ती करनी शुरु कर दी। युवती को वह जबरन अंदर ले गया और मना करने पर उसके साथ मारपीट करनी शुरु कर दी। इसके बाद युवक ने गुस्से में आकर चाक़ू से युवती का गला रेट दिया और उसकी हत्या कर दी।