Breaking News
Image Ad
Seema Haider took Guru Deeksha from religious leader Rohit Gopal on the occasion of Sanatani Krishna Janmashtami, pictures surfaced
Seema Haider took Guru Deeksha from religious leader Rohit Gopal on the occasion of Sanatani Krishna Janmashtami, pictures surfaced

सीमा हैदर बनी सनातनी, कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर धर्मगुरु रोहित गोपाल से ली गुरु दीक्षा, तस्वीरें आई सामने

Image Ad

SEEMA HAIDER LETEST NEWS : नई दिल्ली। PUB- G वाली मोहब्बत के लिए अपनी धरती छोड़ भारत आने वाली सीमा हैदर अब सनातनी हो गयी है। कृष्णजन्माष्टमी के मौके पर सीमा हैदर ने धर्मगुरु रोहित गोपाल से दीक्षा लेकर सनातन धर्म में शामिल हुई। पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर इस समय भारतीय संस्कृत में रमी हुई नजर आ रही है। वह हिंदू त्योहारों को बड़े ही धूम-धाम के साथ मना रही हैं।

READ MORE पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, आस्था का उमड़ा जनसैलाब, आकर्षक तरीके से सजाया गया बांकेबिहारी का दरबार

SEEMA HAIDER LETEST NEWS :पाकिस्तान से आई सीमा हैदर लगातार चर्चा में बानी हुई है वहीँ अब सीमा हैदर का अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मनाती नजर आ रही हैं। कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान सीमा हैदर ने हवन भी किया। । इसके साथ ही भगवान श्री कृष्ण की आरती भी की। इस दौरान जय श्री राम, जय श्री कृष्ण के नारे से सचिन मीणा और सीमा हैदर का घर गूंज उठा।

SEEMA HAIDER LETEST NEWS : वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एपी सिंह भी नजर आए। धर्मगुरु श्री रोहित गोपाल की मौजूदगी में सीमा हैदर सनातनी बनीं। उन्होंने धर्मगुरु रोहित गोपाल से दीक्षा भी ली। सीमा के बच्चे भी आरती और हवन में शामिल हुए। जन्माष्टमी के मौके पर सचिन मीणा ने सीमा हैदर को गिफ्ट दिया। सचिन ने सीमा को चांदी की राधा-कृष्ण की मूर्ति भेंट की है।

Join Whatsapp Group