Breaking News
Image Ad
हत्या का हुआ खुलासा
हत्या का हुआ खुलासा

थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम देवपुर में हुए हत्या का हुआ खुलासा, छोटी सी बात को लेकर उतारा था मौत के घाट, आरोपी गिरफ़्तार

Image Ad

राजशेखर नायर/नगरी/धमतरी। थाना सिहावा क्षेत्र के ग्राम देवपुर में हुए हत्या का खुलासा हुआ है। आरोपी द्वारा छोटी से बात को लेकर लोहे के नुकिले छड़ से मृतक कि हत्या किया गया था।

दिनांक 07.09.23 को प्रार्थी डोमार सिंह साहू पिता स्व० लखन लाल साहू निवासी मुकुन्दपुर थाना सिहावा जिला धमतरी रिपोर्ट दर्ज कराया कि मृतक सालिक राम चतुवेर्दी रोजाना सुबह प्रार्थी के दूकान के पास टहलते हुये आया करता था जो दिनांक 07. 09.2023 को टहलने नही आने पर प्रार्थी गांव के अन्य लोगों के साथ उसके घर जाकर आवाज देने पर जवाब नही देने से घर अंदर जाकर देखे तो मृत्तक सालिक राम चतुवेर्दी अपने घर किचन में मृत अवस्था में पढ़ा है।

उसके गला में चोट लगकर काफी खून निकला है। मृतक के घर में घुसकर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर देने कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 44 / 2023 धारा 174 दंप्रसं एंव अपराध क्रमांक 141/ 2023 धारा 450, 302 भादवि०कायम कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नगरी श्री मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संदेही गौरव नेताम को रात में मृतक के घर के आसपास घूमते देखना पता चलने पर संदेही गौरव नेताम पिता स्व० गोवर्धन नेताम उम्र 19 वर्ष साकिन मुकुन्दपुर थाना सिहावा को हिरासत में पूछताछ करने पर बताया कि मृतक उसे देखकर गाली देते हुये कोलिहा, बिलई जैसे चिल्लाते जा रहा है .

बोला तो आरोपी गौरव नेताम द्वारा किसको बोल रहे हो बोलने पर मृतक तेरे को बोल रहा हूँ बोलकर हाथ में रखे लोहे के नुकिला छड़ राड से मारने दौड़ाया तो आरोपी गुस्से में आकर मृतक सालिक राम के हाथ से उक्त छड़ राड को छिनकर मृतक के गला को पकड़कर उसके घर अंदर किचन में ले जाकर हत्या करने की नियत से उसके गले में नुकिला छड़ राड से चार-पांच बार वारकर हत्या कर दिया।

आरोपी गौरव नेताम द्वारा उक्त अपराध घटित करना पाये जाने पर दिनांक 07.09.2023 के 16/10 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 08.09.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिहावा निरीक्षक लेखराम ठाकुर,उनि० गोविन्द सिंह राजपुत, आरक्षक हरिशंकर सिन्हा, रविकांत परिहार, टिकेश्वर साहू का विषेश योगदान रहा।

Join Whatsapp Group