रोशन सेन -माकड़ी- माकड़ी जिला कोंडागांव निवासी वर्तमान बेमेतरा कलेक्टर वीएस एल्मा एवं नीलम एल्मा उप सचिव खाद्य विभाग मंत्रालय रायपुर के सुपुत्र लोकांश एल्मा का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है लोकांश का टॉपर्स में 11वां स्थान है लेकिन एसटी वर्ग में पहला स्थान है। उसके इस पद पर चयन होने से क्षेत्र के युवाओं में नवीन ऊर्जा का संचार हुआ है उनका प्रारंभिक पढ़ाई कोरबा एवं हाई स्कूल हाई सेकेंडरी डीपीएस स्कूल भिलाई में हुआ है स्नातक हिदायतुल्लाह विश्वविद्यालय रायपुर में हुआ है इस सफलता से बस्तर अंचल के समस्त परीक्षार्थी को नई प्रेरणा मिलेगा।
दसवीं के बाद से ही शुरू की तैयारी
हाल ही में डिप्टी कलेक्टर के रूप में चुने गए लोकांश एल्मा ने अपनी सिविल सर्विसेस की तैयारी दसवीं कक्षा के बाद से ही शुरू कर दी थी। जनरल नॉलेज के नोट्स बनाने के अलावा एनसीईआरटी की किताब से विषयों की तैयारी भी उन्होंने की।