
कोंडागांव। पुलिस ने केला और पपीता पौधे के डिलिवरी पर लाखों रुपए के फायदे का लालच देकर ठगी करने वाले 4 अंतर्राज्यीय ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी लोगों के पास जाकर अपनी कंपनी की स्कीम बताते थे और उन्हें लाखों रुपए की कमाई का लालच देकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे। दरअसल, प्रार्थी दिनेश बघेल ने पुलिस को बताया कि 4 लोग उनके पास आए और अपने आपको सेन्ट्रल बायोटेक प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी का बताया।
आरोपियों ने उन्हें ऑफर दिया कि 200 नग पपीता पौधा की फसल पर लाखों रुपए का फायदा होगा। साथ ही कंपनी की ओर से पहले ग्राहक को कार में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी, शेष रकम उन्हें देनी होगी। पीड़ित आरोपियों की बातों में आ गया और उन्हें 3 लाख 20 हजार रुपए दे दिए। इसी तरह एक और शख्स के पास जाकर आरोपियों ने उन्हें 100 नग केला की फसल लगाने पर लाखों रुपए के फायदे का लालच दिया और ट्रेक्टर की खरीदी पर 50 फीसदी सब्सिडी मिलने का लालच दिया।

READ MORE : Big Breaking : रायपुर की ट्रेनी एयरहोस्टेस हत्या मामला, आरोपी ने पुलिस थाने में की खुदखुशी, पैंट की मदद से …
ट्रैक्टर पर सब्सिडी मिलने की ख़ुशी में पीड़ित उनके झांसे में आ गया और आरोपियों को महेन्द्रा ट्रेक्टर के लिए 3 लाख 33 हजार रुपए दे दिए। कई दिन बीत जाने के बाद भी जब कार और ट्रैक्टर नहीं मिला तो पीड़ितों को ठगे जाने का एहसास हुआ और उन्होंने पुलिस के पास इसकी शिकायत की। पीड़ितों की शिकायत पर थाना कोण्डागांव मे आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन में थाना कोण्डागाव व सायबर सेल की संयुक्त टीम गठित की गई।
READ MORE : जिस वाघ नख से छत्रपति शिवाजी महाराज ने चीर दिया था अफजल खान का पेट, अब ब्रिटेन से उसकी होगी घर वापसी …
संयुक्त टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। जांच में पाया गया कि सभी आरोपी उडीसा प्रांत के हैं। तत्काल टीम को जिला केन्द्रपड़ा उड़ीसा राज्य रवाना किया गया जहां 42 वर्षीय रंजन धाल, 25 वर्षीय प्रकाश कुमार धाल, 25 वर्षीय निर्मलचन्द्र समल और 44 वर्षीय नारायण समल ग्राम कोरंदा राजकनीका जिला केन्द्रपाड़ा उड़ीसा में मिले जिनसे पूछताछ पर आरोपियों ने दिनेश बघेल व वैजनाथ पोयाम से धोखाधडी करना स्वीकार् किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगी की रकम 1 लाख 61 हजार रूपये बरामद कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।