Breaking News
Image Ad
CG Politics
CG Politics

CG Politics: न धरना, न पद्रर्शन …. पट्टा की मांग को लेकर पैदल सैकड़ों की संख्या में कलेक्टर परिसर पहुंचे भनपुरी निवासी, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Image Ad

CG Politics: रायपुर। राजधानी रायपुर के भनपुरी निवासी के लोग पट्टा देने की मांग को लेकर सैकड़ों के संख्या में पैदल यात्रा कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पट्टा देने का मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की है। रैली में भनपुरी निवासी के लोग न धरना, न पद्रर्शन जैसे स्लोग की तख्तियां हाथ में रखे हुए नजर आएं। भनपुरी निवासियों का आरोप है कि कई सालों से निवासरत हैं फिर भी सर्वे होने के बाद पट्टा नहीं दिया जा रहा है।

CG Politics: एमआईसी सदस्य नाग भूषण ने कहा- लंबे समय से पट्टे की मांग हो रही थी, लेकिन इस पर शासन प्रशासन नहीं ध्यान दे रहे थे। सर्वे करवा कर पट्टा देने की मांग की है। आगे उन्होंने कहा कि, भनपुरी में सर्वे होने के बाद भी पट्टा नहीं दिया गया है, गरीबों को पट्टा चाहिए।

CG Politics: अधिकारी कहते हैं सर्वे हो गया है, लेकिन यहां किसी को पट्टा नहीं मिला है। सीएम से मांग करते हुए कहा कि गरीबों को पट्टा दिया जाए, यहीं मांग करते है। आगे उन्होंने कहा कि, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे है, जो सर्वे सूची में नाम नहीं उसको सर्वे सूची लाए और उस गरीबों को पट्टे दें।

Join Whatsapp Group