Breaking News

CG NEWS: विश्व हिन्दू परिषद का प्रखंड स्तरीय बैठक वाड्रफनगर में हुआ संपन्न, कार्यकारिणी का किया विस्तार

Image Ad

आनन्द चौरसिया/बलरामपुर।CG NEWS: परिषद की स्थापना दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी के पावन महापर्व के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद का प्रखंड स्तरीय बैठक वाड्रफनगर के शिव शक्ति लॉज के मीटिंग हॉल में संपन्न हुआ बैठक का आवाहन विश्व हिंदू परिषद के बलरामपुर जिला उपाध्यक्ष डॉ. बलराम प्रसाद गुप्ता जी के द्वारा किया गया था इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक एवं सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री शंकर प्रसाद वर्मा जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाकांत गुप्ता जी (विजय ट्रांसपोर्ट) ने किया अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि अध्यक्ष सहित अन्य वक्ताओं ने सनातन धर्म एवं संस्कृति की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने हिंदू धर्म के सिद्धांत विशेषता महत्ता एवं इसकी सत्य सनातन स्वरूप पर विस्तृत प्रकाश डाले वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कि हिंदू धर्म एवं संस्कृति का आधार वसुधैव कुटुंबकम का भाव है यह सत्य अहिंसा एवं प्रेम के सिद्धांतों पर आधारित है डॉ. बलराम प्रसाद गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सनातन धर्म अनंत है यह हिमालय पर्वत जैसा महान मां गंगा जैसी पवित्र और महासागर के समान गहरा है। इसकी प्रकृति मानवीय एवं देवत्व की धारणा पर आधारित है वसुधैव कुटुंबकम् का भाव इसका मूल प्रकृति है। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के पावन महापर्व के अवसर पर जो कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस है प्रखंड एवं ग्राम स्तरीय समितियों के कार्यकारिणी की घोषणा की गई –विश्व की प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी में 1. अध्यक्ष रमाकांत गुप्ता जी, 2. उपाध्यक्ष–(1) श्री जानकी प्रसाद कुशवाहा जी (2) श्री अजय यादव जी 3. मंत्री– तरुण कुशवाहा 4. संयोजक – नारांतक जायसवाल 5. प्रचार प्रमुख श्री संजय मौर्य । प्रखंड स्तरीय बजरंग दल की कार्यकारिणी में –1. संयोजक– उज्जवल कुशवाहा 2.सह संयोजक –(1) श्री जागेंद्र सिंह धुर्वे (2) श्री शैलेश सिंह (3) श्री सिद्धार्थ दुबे। इसी प्रकार विहिप के ग्राम समितियों के कार्यकारिणी अंतर्गत ग्राम बरती कला से अध्यक्ष श्री सत्यनारायण चौरसिया ,ग्राम शारदापुर ई से श्री अर्जुन गुप्ता,ग्राम बसंतपुर से श्री विजय गुप्ता ,ग्राम बलंगी से पुष्पेंद्र कुमार कुशवाहा जी को नियुक्त किया गया। कार्यकारिणी में अन्य पदों पर नियुक्ति एवं इसके विस्तार आगामी दिनों में किए जाने हेतु विचार व्यक्त किया गया। विहिप के प्रखंड स्तरीय बैठक में जो हिंदू धर्म प्राण सज्जन सम्मिलित हुए थे उनमें से शंकर प्रसाद वर्मा जी श्री रामकांत गुप्ता जी श्री अवधेश प्रसाद यादव श्री ज्ञानचंद कुशवाहा श्री रामकुमार कुशवाहा राजेंद्र जैसवाल सीताराम अग्रवाल श्री प्रियम दुबे श्री रामहरी गुप्ता श्री देव कृष्ण पाण्डेय श्री पवन गुप्ता श्री आकाशदीप पटेल शुभम कुशवाहा श्री राम जनक कुशवाहा अभिमन्यु पटेल आनन्द चौरसिया श्री अमित गुप्ता श्री रामू दुबे सहित भारी संख्या में स्वजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ. बलराम प्रसाद गुप्ता जी ने किया।

Join Whatsapp Group