
SDM ज्योति मौर्या के बाद पत्नियों के बेवफाई के कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जिसे देखने के बाद अब हर कोई परेशान हो रहा है। कई शहरों से ऐसी शिकायतें सामने आई हैं जहां कहीं पत्नी पति को धोखा दे रही है या कहीं पर पढ़ाई के नाम पर घर से निकल कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो जा रही हैं। ऐसी स्थिति में पति छोड़िये महिलाएं अपने माता-पिता या बच्चों के बारे में भी नहीं सोचती हैं।
READ MORE : छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : कांग्रेस नेता के होटल में छापा, देर रात पहुंची टीम … कई पेटी अवैध शराब जब्त
सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वायरल वीडियो मिला है जहां पत्नी परीक्षा के नाम पर घर से निकल गई और बहार अपने प्रेमी के साथ गाड़ी में घूम रही थी। लेकिन इसकी सच्चाई तब सामने आई जब पति ने अपनी पत्नी को रंगे हाथ पकड़ लिया। पत्नी अपने प्रेमी के साथ KTM में बाहर घूम रही थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
READ MORE : ADITYA-L1 ने ली पहली सेल्फी, अंतरिक्ष से भेजी ये शानदार तस्वीर …
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पति गाड़ी रोकता है और पत्नी से कहता है – यह हो रहा है। एग्जाम सेंटर तो चालू है। इस पर पत्नी कहती है – पता है। पत्नी ने कहा दूसरे लड़के के साथ कैसे बैठी हो? तुम्हें शर्म है? पति को छोड़के दूसरे के साथ घूम रही हो। उसने कहा – मुझे बहुत दिन से शक था।
अब इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर लगातार कमेंट की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा – जागो ग्राहक जागो, शादी विवाह को त्यागो। वहीँ एक यूजर ने लिखा – आज के बालक बालिका संस्कार से कोसो दुर है और यही कारन है की ऐसी घटनाए समाज में आम हो गयी है|शर्म की बात है की माँ कहे जाने वाली भाभी आज हर जगह थू थू करवा रही है| दोनों लड़कियों का व्यवहार बता रहा है की लड़कियों में ये बीमारी ज्यादा फ़ैल चुका है और किसी को कोई शर्म नही। बता दें कि यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है। बीते कई महीनों से पत्नियों के बेवफाई के कई ऐसे किस्से लगातार सामने आ रहे हैं।
हालांकि यह वीडियो सही है या नहीं इसकी पुष्टि न्यूज़ प्लस 21 नहीं करता है। वायरल वीडियो के आधार पर यह खबर बनाई गई है।