Breaking News
Image Ad
CG Weather Report
CG Weather Report

Weather News: मौसम का मिजाज बदला, अगले 72 घंटे तक 3 संभागों और 27 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Image Ad

CG Weather Report

लखनऊ। Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने जा रहे है. मानसून की सक्रियता के साथ ही एक बार फिर से बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के करीब के जिलों में चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश देखने को मिलेगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

आज भारी बारिश की चेतावनी

Weather News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि कुछ इलाकों में मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आज 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई। जिसमें चित्रकूट के अलावा बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन सहित मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, प्रतापगढ़ और फतेहपुर में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

Weather News: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मानसून ऑफ गंगानगर, हिसार, मेरठ, ग्वालियर, जबलपुर और रायपुर से होकर दक्षिण पूर्व में कम दबाव वाले क्षेत्र से केंद्र की तरफ पहुंच रहा है। इसके साथ ही एक रेखा पश्चिम और पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र से जुड़ रही है इसके साथ ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से लेकर छत्तीसगढ़ होते हुए दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश तक फैली है। जिसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम पर देखने को मिलेगा।

Join Whatsapp Group