Breaking News
Image Ad

TVS Apache RTR 310 : टीवीएस की आरटीआर 310 हुई लॉन्च, शानदार एडवांस फीचर्स के साथ 150 kmph की टॉप स्पीड, जानें पूरी डिटेल्स

Image Ad

नई दिल्ली। TVS Apache RTR 310 : भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में स्पोर्ट्स बाइक कैटेगरी में दबदबा कायम करने वाली कंपनी टीवीएस ने नई बाइक अपाचे आरटीआर 310 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। अबतक कंपनी के पास 310 का बीएमडब्लू के साथ बनाए इंजन पर बेस्ड RR 310 थी। इस बाइक को BMW Motorrad’s BMW G 310 R वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है।

नई अपाचे आरटीआर 310 में टीवीएस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वॉइस कमांड वाली टीएफटी डिस्प्ले और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ कई एडवांस्ड फीचर ऑफर कर रहा हैं। इस बाइक की सीधी टक्कर कावासाकी निंजा 300 से होने जा रही है। कंपनी ने बाइक को दो कलर ऑप्शन- आर्सेनल ब्लैक और फ्यूरी यलो के साथ पेश किया है। बाइक तीन वैरिएंट में अवेलेबल है।

TVS Apache RTR 310 : हर वैरिएंट की कीमत

इस बाइक के कुल तीन वैरिएंट है, जो 2.42 लाख रुपए से शुरू होकर 2.64 लाख रुपए तक जाते है। आर्सेनल ब्लैक ₹2,42,990,आर्सेनल ब्लैक (क्विकशिफ्टर) ₹2,57,990, फ्यूरी येलो (क्विकशिफ्टर) ₹2,64,990 है।

मिलेगी आरआर 310 से ज्यादा पवार

TVS Apache RTR 310 : बीएस 6 नॉर्म्स के चलते कई बाइक्स के पवार फिगर में बदलाव देखने को मिले है। आरआर 310 शुरुआत में 37 बीएचपी की पावर बनती थी, मगर बीएस 6 आने के बाद 33.5 बीएचपी की पवार हो चुकी है। लेकिन खुशखबरी ये है कि नई आरटीआर 310 में आपको आरआर 310 से ज्यादा पवार मिलने जा रही है।

नई बाइक में 312.12 CC का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड रिवर्स इंक्लाइन DOHC इंजन दिया गया है, जो 9,700 rpm पर 35 hp की पावर और 6,650 rpm पर 28.7 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। इसके साथ एक बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर का ऑप्शन भी दिया गया है।

TVS Apache RTR 310 : कंपनी का दावा है कि नेकेड बाइक 2.81 सेकेंड में 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 150 kmph है। नई अपाचे आरटीआर310 में पांच राइड मोड- अर्बन, रेन, स्पोर्ट्स, ट्रैक और सुपरमोटो मोड मिलते हैं, जो पावर को मैक्सिमम करते हुए रियर ABS को डिसएंगेज करता है।

Join Whatsapp Group