Breaking News

सुशील सन्नी अग्रवाल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्डों का किया भ्रमण, वार्ड भ्रमण में जनता ने कहा-भूपेश है तो भरोसा है…

Image Ad

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकतार्ओं के साथ वार्ड का भ्रमण किए।

वार्ड के वासियों के द्वारा बाजे गाजे के साथ पुष्पहार से भव्य स्वागत किया गया। श्री अग्रवाल ने वार्ड में पहुंचकर वार्ड वासियों का सुध लेते हुए कहा की छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाए हैं जिसका लाभ मुख्यरूप से हमारे किसान भाई, युवा साथी, श्रमिक साथी, मजदूर वर्ग को मिल रहा है।

श्री अग्रवाल ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री जी की श्रमिक एवं जन हितैषी योजनाएं जो कर्मकार मंडल में संचालित है सभी इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने एवं अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाएं क्योंकि हमारे मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी कहते हैं की मजदूर का बच्चा, मजदूर नही रहेगा।

भ्रमण के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी श्री दया राम मेढे जी, श्री नवीन चंद्राकर, श्री कमलेश नथवानी,श्री नीलकंठ जगत, श्री नरेंद्र पाल, श्री लाल धनगर, श्री योगेश साहू, श्री राहुल गुप्ता, श्री गौतम, श्री सागर वाकड़े, श्रीमती तिवारी, श्री नवीन केशवानी, श्रीमती अपर्णा फ्रांसिस, राहुल धनगर ,भूपेंद्र साहू,रजत चौहान ,गागू शर्मा ,सहित वार्ड वासी मौजूद रहे।

Join Whatsapp Group