Breaking News

SRK Jawan review: सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जवान’,फैंस ने कहा सुपरहिट है फ़िल्म

Image Ad

SRK Jawan review: शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। ये फिल्म इतिहास रचने वाली है। रिलीज से पहले ही फिल्म एडवांस बुकिंग से 51.17 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर गाने सब लाजवाब हैं। रिलीज से ठीक एक दिन पहले ‘जवान’ के गानों का ज्यूकबॉक्स रिलीज कर दिया गया। जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। ये फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में ‘बाहूबली’ और ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

SRK Jawan review: थियेटर में नाचते दिखे फैंस
एक यूजर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है औऱ लिखा है, उस बूढ़े अंकल और आंटी को पागलों की तरह नाचते हुए देखें जैसे कि कल है ही नहीं, सिनेमा का उद्देश्य ही यही है… प्यार और खुशी फैलाना, नफरत नहींय और शाहरुख जैसा प्यार कोई नहीं फैलाता. दिन का वीडियो!

SRK Jawan review:थियेटर के बाहर फैंस ने लगाए शाहरुख खान जिंदाबाद के नारे!

SRK Jawan review: पहले दिन कितनी कमाई करेगी जवान
निर्माता और फिल्म व्यवसाय विश्लेषक गिरीश जौहर ने जवान के लिए 100 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि फिल्म घरेलू बाजार में ‘पठान’ के पहले दिन के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है और भारत में (सभी भाषाओं में) कुल 60 करोड़ के साथ उभर सकती है.

Join Whatsapp Group